Breaking News

10/recent/ticker-posts

पत्रकार महेंद्र पालसरा ने डीसी कुल्लू के माध्यम से मुखमंत्री राहतकोष में ₹2100 का दान किया।

21सितंबर।
महेंद्र पालसरा।
तहसील संवाददाता सैंज(कुल्लू)।
ज़िला कुल्लू की सैंज तहसील की शैंशर कोठी अंतर्गत ग्राम पंचायत देऊरीधार के तुंग गांव के महेन्द्र सिंह पालसरा ने डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग के माध्यम से मुख्यमंत्री आपदा कोश के लिए 2100 रूपए दान का किया है। जो वर्तमान में शिकायत निवारण समिति मेंबर, प्रेस क्लब मेंबर, रेड क्रास सोसायटी मेंबर व दी मनु महाराज दुध उत्पादक समिति शैंशर तुंग के प्रधान हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें बचपन से ही समाज सेवा करने का शौक है। अपने माता-पिता,गुरु,परिवार व दोस्तों से  प्रेरित होकर जरुरत मंद लोगों की सेवा के लिए हर समय तैयार रहते हैं।

Post a Comment

0 Comments