अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी, ड्राइवर हुआ फरार

 तरनतारन: स्कूल बस के पलटने की खबर सामने आई है। बता दे शहर के चेला कलोनी के पास दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। जहां शहीद भगत सिंह पब्लिक स्कूल भिखीविंड की बच्चों से भरी स्कूल बस पलट गई।


 मिली जानकारी के मुताबिक बस में 28 विद्यार्थी सवार थे, हालांकि इस हादसे में बताया जा रहा है कि बच्चे बाल-बाल बच गए। हालांकि बस चालक मेहर सिंह मामूली चोटिल हो गया। स्थानिय लोगों द्वारा विद्यार्थियों को बस से बाहर निकाला गया। इसके बाद स्कूल से संबंधित अन्य ट्रांसपोर्ट के माध्यम से उन्हें घर तक पहुंचाया गया।

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर जब स्कूल बस के ड्राइवर से बात करनी चाही तो ड्राइवर मौके से भाग गया, वहीं इस पलटी हुई स्कूल बस के बारे में जब स्कूल की प्रिंसिपल मनप्रीत कौर से संपर्क किया तो वे भी इस बारे में अपना पल्ला झाड़ती हुई नजर आईं।

इस मामले को लेकर वह मीडिया कर्मियों से प्रतीक्षा करने का कहने लगी। बताया जा रहा है कि खेतों में पलटी स्कूल बस की इंश्योरेंस, फिटनेस और टैक्स की अवधि समाप्त हो चुकी है और पिछले काफी समय से क्षेत्र के स्कूल सुरक्षित वाहन पॉलिसी की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।

School bus full of children overturned, driver absconded

Post a Comment