अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पुलिस जवानों पर आज होगा फैसला, सीएम जयराम ने वित्त सचिव और फाइनांस कंट्रोलर की बुलाई बैठक।ओकओवर पहुंचे सैकड़ों कर्मचारी।


पूर्ण चंद कौशल, ब्यूरो हिमाचल।
पुलिस के पे-स्केल की वर्तमान व्यवस्था को बदलने के लिए सरकार सोमवार को कोई बड़ा फैसला ले सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ओकओवर उनसे मिलने आए पुलिस जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि सोमवार शाम को अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त प्रबोध सक्सेना और पुलिस के फाइनांस कंट्रोलर के साथ बैठक होगी, इसमें पुलिस के भी तीन प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें चर्चा के बाद कोई निर्णय सरकार लेगी। रविवार को पुलिस के सैकड़ों जवान ओक ओवर पहुंचे थे। दरअसल शनिवार को ये मामला जेसीसी में हल न होने से नाराज पुलिस कर्मियों ने प्रदेश में कई जगह मैस बंद रहे। बटालियनों और पुलिस लाइन में भी इसी तरीके से नाराजगी को व्यक्त किया गया। सुबह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस बारे में शाम को कुपवी से लौटकर बात करने को कहा था।

Post a Comment