अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

जनवरी में वाहन पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट का शेड्यूल जारी,रामपुर, कुमारसैन, निरमंड, आनी सहित 9 स्टेशनों पर तय तारीखों में होंगे टेस्ट

RTO Rampur,Driving Test January 2026,Vehicle Passing Schedule,HP Rampur RTO News,Himachal Driving Test,Kumarsain Driving Test,Nirmand,

 


रामपुर, कुमारसैन, निरमंड, आनी सहित 9 स्टेशनों पर तय तारीखों में होंगे टेस्ट


रामपुर बुशैहर,3 जनवरी 

डी० पी०रावत 

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़


क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) रामपुर द्वारा जनवरी 2026 माह के लिए वाहन पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार रामपुर आरटीओ/आरएलए सहित कुमारसैन, निरमंड, आनी, रिकांग पिओ, पूह और भाबा नगर में निर्धारित तिथियों पर ड्राइविंग टेस्ट व वाहनों की पासिंग की जाएगी।


शेड्यूल के मुताबिक रामपुर (RTO) में 8, 19 और 31 जनवरी को वाहन पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट होंगे। वहीं कुमारसैन में 15 जनवरी, निरमंड में 17 जनवरी, आनी में 21 जनवरी, रिकांग पिओ में 23 जनवरी, पूह में 24 जनवरी और भाबा नगर में 30 जनवरी को दोनों प्रक्रियाएं संपन्न कराई जाएंगी। इस दौरान एमवीआई के रूप में इंजीनियर दिग्विजय सिंह की तैनाती रहेगी।


आरटीओ कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि जिन दिनों पासिंग और ड्राइविंग टेस्ट एक ही दिन निर्धारित हैं, उन दिनों ड्राइविंग टेस्ट का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा वाहन पासिंग का समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।

प्रशासन ने यह भी बताया कि प्रशासनिक कारणों से शेड्यूल में बदलाव संभव है, इसलिए अभ्यर्थी समय से पहले संबंधित कार्यालय से जानकारी अवश्य सुनिश्चित करें।

Post a Comment