अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आनी की मन्नत चौहान बनी राज्य स्तरीय तलवारबाजी में कांस्य पदक विजेता, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

Mannat Chauhan,Anni News,Himachal Pradesh Sports,Fencing Championship,State Level Fencing,Himachal Fencing,Anni Girl Achievement,PM SHRI School Anni,

 डी पी रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 

आनी। पीएमश्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी की पूर्व छात्रा मन्नत चौहान ने तलवारबाजी (फेंसिंग) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मन्नत ने 24 व 25 दिसंबर 2025 को ऊना में आयोजित 22वीं हिमाचल प्रदेश राज्य फेंसिंग चैंपियनशिप (ईपी जूनियर वर्ग) में कांस्य पदक जीतकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है।


उल्लेखनीय है कि मन्नत चौहान वर्तमान में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भट्टाकुफर (शिमला) में 12वीं कक्षा की छात्रा हैं। इससे पूर्व उन्होंने पीएमश्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी से 11वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। अब वह 7 व 8 जनवरी 2026 को उड़ीसा के कटक स्थित बाराबंकी के बीजू पटनायक इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय फेंसिंग प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।


मन्नत के पिता भीमी राम चौहान, डडोहल गांव के निवासी हैं और हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय शिमला में अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। मन्नत को शुरू से ही शिक्षा के साथ-साथ खेलों व अन्य पाठ्येतर गतिविधियों में विशेष रुचि रही है। बहुमुखी प्रतिभा की धनी मन्नत का प्रदर्शन शैक्षणिक व क्रीड़ा क्षेत्र में सदैव सराहनीय रहा है।

मन्नत की इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों, परिजनों व क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन व उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment