अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार(कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : रास्ते चलते किसी अनजान व्यक्ति से फोन खरीदना आपको भारी पड़ सकता है। वह फोन चोरी या लूट का हो सकता है।
जब भी आप कोई पुराना फोन खरीदें तो उसका असली बिल और Original Box जरूर चेक करें। विक्रेता का पहचान पत्र (ID Proof) जरूर लें, जैसे कि विक्रेता का आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र लें ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर उसकी पहचान हो सके। ऐसा ही एक मामला सामने आया है कि राह चलते व्यक्ति से पुराना मोबाइल फोन खरीद कर एक बुजुर्ग महिला मुश्किल में पड़ गई। मोबाइल फोन चालू होते ही सिडकुल थाने से पुलिस ने महिला से संपर्क कर बताया कि मोबाइल फोन चोरी का है। यह सुनते ही बुजुर्ग महिला घबराकर सीधे थाने पहुंच गई।
सिडकुल क्षेत्र से कुछ दिन पहले एक मोबाइल फोन चोरी हुआ था। एक पुलिस टीम मोबाइल फोन की खोजबीन में लगी थी। बुजुर्ग महिला द्वारा थाना प्रभारी नितेश शर्मा को बताया गया कि रास्ते में एक युवक ने उन्हें डेढ़ हजार रुपए में यह फोन बेचा है। पुलिस ने पूरे मामले को समझने के बाद बुजुर्ग महिला को आश्वासन दिया कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। तब वृद्धा ने राहत की सांस ली। साथ ही आगाह भी किया कि भविष्य में किसी व्यक्ति से इंस प्रकार मोबाइल फोन ना खरीदा जाए।