अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

चाटी में बरसी करोड़ों की सौगात: 7 साल से लंबित फ्री पावर रॉयल्टी वितरित, लाडा स्कीम के कार्यों का लोकार्पण

निरमंड समाचार,चाटी LADA स्कीम,रामपुर जल विद्युत परियोजना प्रभावित,फ्री पावर रॉयल्टी वितरण,सुंदर सिंह ठाकुर घोषणाएँ,चाटी स्वास्थ्य शिविर,जगातखाना,



निरमण्ड, 8 दिसम्बर।

डी० पी०रावत।

रामपुर जल विद्युत परियोजना से प्रभावित पंचायतों के लिए आज चाटी मैदान ऐतिहासिक दिन का गवाह बना। लाडा स्कीम के तहत करोड़ों की विकास सौगातें जनता को समर्पित की गईं, वहीं 7 वर्षों से अटकी प्रभावित परिवारों की 1% फ्री पावर रॉयल्टी राशि का बहुप्रतीक्षित वितरण भी शुरू हुआ।



चाटी डंपिंग साइट पर आयोजित मुफ़्त स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, लाडा स्कीम के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ कुल्लू जिले के लाडा चेयरमैन एवं विधायक सुंदर सिंह ठाकुर और प्रदेश मिल्क फेडरेशन के चेयरमैन बुद्धि सिंह ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया।


कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार, कॉपरेटिव बैंक निदेशक गोविंद शर्मा, पूर्व विधायक किशोरी लाल सागर, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी परस राम, तथा परियोजना के मुख्य प्रबंधक सहित उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।



ग्रामीणों में सर्वाधिक खुशी उन प्रभावित परिवारों में दिखी जिन्हें वर्षों से लंबित फ्री पावर रॉयल्टी की सहायता राशि आखिरकार मिलनी शुरू हुई। सैकड़ों परिवारों को इस राहत का लाभ मिलेगा।


अपने संबोधन में विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं—


चाटी सामुदायिक भवन के लिए 50 लाख रुपये


खरगा सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपये


नालागाई–कशोली के लिए 7–7 लाख रुपये

साथ ही अन्य प्रभावित पंचायतों के लिए भी अलग-अलग विकास योजनाओं की घोषणा की गई।




स्थानीय लोगों ने इसे लंबे समय बाद मिला बड़ा राहत पैकेज करार दिया और परियोजना प्रबंधन से भविष्य में भी पारदर्शिता व निरंतर सहयोग की अपेक्षा जताई।

Post a Comment