डी.पीरावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
8 दिसंबर 2025, आनी
सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय आनी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 का दूसरा अभिभावक सम्मेलन विद्यालय प्रधानाचार्य निहाल ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 अभिभावकों ने भाग लेकर विद्यालय गतिविधियों एवं छात्रों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की।
सम्मेलन में हिमाचल शिक्षा समिति के संरक्षक गुलाब सिंह मेहता, संरक्षक स्वतंत्र कुमार शर्मा, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष खेम चंद जम्वाल, उपाध्यक्षा गोयला आजाद, अधिकृत सदस्य डॉ. चमन ठाकुर, कोषाध्यक्ष केशव ठाकुर, मातृ भारती अध्यक्षा विपल्व ठाकुर, विशेष आमंत्रित सदस्य पवन व ओंकार शर्मा सहित समस्त प्रबंध समिति एवं मातृ भारती सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में वर्तमान शैक्षणिक सत्र की सभी गतिविधियों, शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही सामाजिक कुरीतियों, नशे के बढ़ते प्रभाव और छात्रों को इनसे बचाने के लिए अभिभावकों और विद्यालय के संयुक्त प्रयासों पर भी जोर दिया गया।
विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी इसी तरह सहभागिता सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
