जिला कुल्लू के उपमंडल आनी में RTI एक्टिविस्ट मनमोहन सिंह मोंटी ने पलेही पंचायत के कार्यों में अनियमितताओं और सरकारी धन के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगाए हैं। मनमोहन सिंह ने इन मामलों की शिकायत मुख्यमंत्री और पंचायती राज विभाग को भेजी थी तथा RTI के माध्यम से जांच की मांग उठाई थी।
उनका कहना है कि संबंधित विभागों द्वारा जांच जारी है और यह अंतिम चरण पर पहुँच चुकी है। रिपोर्ट आने के बाद कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।
“पंचायत में भारी गड़बड़ी हुई, इसी वजह से विरोधी बौखला गए”
मनमोहन सिंह ने दावा किया कि पलेही पंचायत में कई अनियमितताएँ हुई हैं, जिन्हें उजागर करने पर विरोधी लोग भड़क गए हैं। उनका आरोप है कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जान से मारने की धमकियाँ मिल रही हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे लोग भी उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं जिन्हें पंचायती राज व्यवस्था की जानकारी तक नहीं है। आरोप है कि ये लोग तंत्र-मंत्र जैसी बातों का सहारा लेकर भय का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
मनमोहन सिंह का कहना है कि पंचायत से कुछ लोगों ने नंबर 2 के धंधे फैला रखे हैं। उन्होंने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि यदि दम है तो खुले तौर पर सामने आकर बात करें, छिपकर धमकियाँ न दें।
“मैं घर का इकलौता कमाने वाला, अनहोनी हुई तो जिम्मेदार विरोधी पक्ष होगा”
मनमोहन सिंह ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि वे परिवार के अकेले कमाने वाले सदस्य हैं और काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहना पड़ता है। ऐसे में यदि उनके साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए विरोधी पक्ष जिम्मेदार होगा।
उन्होंने बताया कि जांच कमेटी बन चुकी है और जल्द ही सभी तथ्यों के आधार पर सच सामने आ जाएगा। उनका कहना है कि “थोड़े ही समय में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।”
(नोट: आरोप RTI एक्टिविस्ट द्वारा लगाए गए हैं। प्रशासन द्वारा जांच जारी है।)
