डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
उपमंडल बंजार में पुलिस ने बीती रात नशे की बड़ी खेप के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान 2 किलो 505 ग्राम चरस बरामद की। छापेमारी के दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया था, जिसे सोमवार दोपहर पुलिस ने धर दबोचा।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बृज लाल (48), निवासी ब्रेहल कमलाह, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी तथा गिरधारी लाल (40), निवासी मंजेर, प.ओ. चोनलांगढ़, तहसील धर्मपुर, जिला मंडी के रूप में हुई है। गिरधारी लाल भागने में सफल हो गया था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
एसपी कुल्लू मदन लाल कौशल ने बताया कि नशे के कारोबार पर पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। जिले में नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी अदालत में पेश करने की प्रक्रिया जारी है।
