निथर | 8 दिसंबर
डी.पी. रावत, पत्रकार — अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू की ग्राम पंचायत पलेही में कथित अनियमितताओं को उजागर करने वाले RTI एक्टिविस्ट मन मोहन सिंह ‘मोंटी’ को अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लगातार धमकियाँ मिलने लगी हैं।
मोंटी लंबे समय से पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर सूचनाएं जुटा रहे थे। उनके खुलासों से कई स्थानीय स्तर पर गड़बड़ियों का पर्दाफाश हुआ, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर धमकाने की कोशिशें तेज हो गईं।
मोंटी ने ABD न्यूज़ को बताया कि लगातार मिल रही धमकियों के चलते उन्होंने पुलिस चौकी निथर में लिखित शिकायत दर्ज़ कराई है, ताकि किसी भी संभावित घटना से पहले सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने कहा कि “सच सामने लाने की कोशिश करने वालों को डर और दबाव में डालना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह लोकतंत्र और पारदर्शिता दोनों के लिए खतरा है।”
पंचायत क्षेत्र में लोग इस घटना को लेकर चिंतित हैं और काफी संख्या में लोग मोंटी के समर्थन में आगे आ रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि RTI कार्यकर्ताओं को ही सुरक्षा न मिले, तो भ्रष्टाचार से लड़ने की प्रक्रिया कमजोर पड़ जाएगी।
इस पूरे मामले ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं —
क्या व्यवस्था सच बोलने वालों की सुरक्षा कर पा रही है?
क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना अब जोखिम भरा हो गया है?
मोंटी के समर्थक और आम लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे, ताकि आगे कोई भी व्यक्ति सच्चाई सामने लाने से डर न सके।
