डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
हिमाचल शिक्षा समिति संकुल आनी की बैठक संकुल प्रमुख डॉ. प्रकाश की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई। बैठक में संकुल क्षेत्र के 10 विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे, जिनमें दलीप वर्मा (दलाश), निहाल (आनी), प्रेमपाल शर्मा (निथर), संजय (कुंगश), हेम राज (निरमंड), चमेला (लुहरी), मेहर चंद (रेमू), चुनी लाल (कराणा) और विनोद शर्मा (थनोग) शामिल थे।
कार्यक्रम में हिमाचल शिक्षा समिति के संरक्षक डॉ. गुलाब सिंह मेहता विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने संकुल प्रमुख का दायित्व संभालने पर डॉ. प्रकाश को शुभकामनाएँ दीं और शिक्षा क्षेत्र में उनके नेतृत्व को सराहा।
बैठक के दौरान शैक्षणिक गुणवत्ता को मजबूत करने हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) का प्रभावी क्रियान्वयन, पंचपदी शिक्षण पद्धति, आधारभूत विषयों की मजबूती और शिक्षण स्तर में समग्र सुधार प्रमुख मुद्दे रहे। साथ ही वर्षभर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों—मेधावी छात्र सम्मान, कार्यशालाएँ, खेल प्रतियोगिताएँ, गणित, विज्ञान व कंप्यूटर गतिविधियाँ, संस्कृति महोत्सव और पूर्व छात्र सम्मिलन—की रूपरेखा भी तैयार की गई।
सभी प्रधानाचार्यों के सुझावों को सम्मिलित कर शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए एक विस्तृत और व्यवहारिक कार्ययोजना बनाई गई, जिसका उद्देश्य संकुल क्षेत्र के विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को नई दिशा प्रदान करना है।
बैठक का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।
