अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पी.एम. श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर के विद्यार्थियों का शैक्षणिक भ्रमण

Green School Program,Educational Tour,PM Shri School Raipur,Science Centre Palampur,Tea Garden Visit,Environmental Awareness,

 भूषण गुरुंग 

3नवंबर 2025

जिला ब्यूरो चंबा 



रायपुर। ग्रीन स्कूल प्रोग्राम के अंतर्गत पी.एम. श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर के कक्षा छठी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने साइंस सेंटर पालमपुर और चाय बागान का शैक्षणिक भ्रमण किया।


इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास और हरित तकनीकों के व्यावहारिक ज्ञान से अवगत कराना था। साइंस सेंटर में विद्यार्थियों ने ऊर्जा संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन और वर्षा जल संचयन से संबंधित प्रदर्शनों का अवलोकन किया, वहीं चाय बागान में उन्होंने जैविक खेती और पारिस्थितिक संतुलन के उपायों की जानकारी प्राप्त की।


भ्रमण के दौरान सुरेंदर पॉल, अभिषेक कुमार, पूनम शर्मा, बिमला देवी, अंजली, मीनल, केवल कुमार, चंद्र प्रकाश, चुनी लाल, सुनील कुमार, नीनू देवी और बिंदु देवी एस्कॉर्ट शिक्षक के रूप में साथ रहे।


विद्यालय प्रधानाचार्य राजकुमारी ने बताया कि इस तरह के भ्रमण विद्यार्थियों के ज्ञानवर्धन के साथ-साथ उनमें पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी और हरित सोच को भी प्रोत्साहित करते हैं। विद्यार्थियों ने भ्रमण के दौरान सक्रिय सहभागिता दिखाते हुए प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया।

Post a Comment