Breaking News

10/recent/ticker-posts

एसएफआई ने छात्र समस्याओं को लेकर वित्त आयोग अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, पुराना कॉमर्स ब्लॉक जल्द मरम्मत की मांग

 


एसएफआई रामपुर इकाई ने छात्रों की समस्याओं को लेकर आज सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष  नन्द लाल को ज्ञापन सौंपा।



एसएफआई शिमला जिला उपाध्यक्ष राहुल विद्यार्थी ने बताया कि पाटबंगला मैदान के नीचे स्थित पुराना कॉमर्स ब्लॉक जर्जर हालत में है। लवी मेले के दौरान लगाए जाने वाले टेंट से कमरों में पानी भर जाता है, जिससे संगीत कक्ष और रिटेल लैब के उपकरण व वाद्य यंत्र क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। इससे छात्रों की पढ़ाई पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है।


एसएफआई ने प्रशासन से मांग की है कि पुराने कॉमर्स ब्लॉक का शीघ्र निरीक्षण कर उसकी मरम्मत करवाई जाए। राहुल विद्यार्थी ने बताया कि विधायक महोदय ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू करवाया जाएगा।


इस अवसर पर पूजा, दिव्या, ऋषि, सनी, प्रियांशु, सुशांत, कमल, रोहित, दिव्यांश और साहिल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments