अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आनी उपमण्डल मेंकरीब आधा दर्जन स्कूलों को छोड़कर 21अगस्त से खुलेंगे सभी स्कूल ।

SDM, schools
आनी उपमण्डल में कल यानि 21 अगस्त से शिक्षण संस्थान को खोलने का निर्णय लिया गया है। एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने इस संबंध में दिशा निर्देश जारी किए हैं।
जारी दिशा निर्देशों के अनुसार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लगौटी, राजकीय उच्च विद्यालय फनौटी, राजकीय प्राथमिक पाठशाला लगौटी, फनौटी, बनाला, रोहड़ीधार, जटेड़ और रौं को छोड़कर सभी शिक्षण संस्थान सोमवार से खुल जाएंगे। 
उक्त शिक्षण संस्थानों के संपर्क एवं सड़क मार्ग भारी बारिश के कारण बाधित होने के चलते छात्रों का इन शिक्षण संस्थानों तक पहुंचना मुश्किल है। इसके चलते ही यह शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे और अन्य सभी शिक्षण संस्थान खुल जाएंगे।
उक्त संस्थाओं को आगामी आदेशों तक बंद रखा जाएगा। हालांकि इन स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रखी जाएगी।

Post a Comment