Breaking News

10/recent/ticker-posts

ऑल इंडिया समता सैनिक दल पंजाब ब्रांच द्वारा मशहूर अम्बेडकरवादी के.सी. सुलेख को दी गई श्रद्धांजलि।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : बीते दिनों बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अंबेडकर द्वारा 13 मार्च 1927 को शुरू किए गए ऑल इंडिया समता सैनिक दल (रजिस्टर्ड) की पंजाब यूनिट द्वारा मशहूर अम्बेडकरवादी के. सी. सुलेख को श्रद्धांजलि देने के लिए माता रमाबाई अंबेडकर मेमोरियल हॉल, अंबेडकर भवन, डॉ. अंबेडकर मार्ग, जालंधर में एक श्रद्धांजलि सभा रखी गई। 
आदरणीय के.सी. सुलेख, बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अंबेडकर जी के संपर्क में रहते हुए, उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करते रहे और अपनी आखिरी सांस तक अंबेडकर मिशन का प्रचार करते रहे। 
के. सी. सुलेख एक मशहूर अम्बेडकरवादी होने के साथ-साथ एक निडर लेखक, बुद्धिमान विचारक और निस्वार्थ समर्पित व्यक्तित्व के थे। के. सी. सुलेख 16 अक्टूबर, 2025 को करीब 98 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए। अंबेडकर मिशन में ऐसे समर्पित व्यक्तित्व के निस्वार्थ योगदान को ध्यान में रखते हुए, उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यह श्रद्धांजलि सभा रखी गई थी। 
इस श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता पार्टी की पंजाब इकाई के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप भट्टी द्वारा की गई और प्रसिद्ध अंबेडकर द्वारका भारती (होशियारपुर) द्वारा मुख्य वक्ता के तौर पर हिस्सा लिया गया। अपने भाषण के दौरान के. सी. सुलेख द्वारा लिखी गई दर्जनों किताबों और सैकड़ों लेखों और अंबेडकर मिशन में उनकी सेवाओं के बारे में बताया और कहा कि ऑल इंडिया समता सैनिक दल के अलावा हमारे दूसरे मिशनरी संगठनों को भी ऐसे समर्पित व्यक्तित्व को उचित सम्मान देना चाहिए। 
वरिंदर कुमार, (सेंट्रल एग्जीक्यूटिव मेंबर) द्वारा अपने भाषण के दौरान अंबेडकर मिशन के प्रति के. सी. सुलेख की सेवाओं पर रोशनी डाली गई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट कुलदीप भट्टी द्वारा अपने अध्यक्षीय भाषण के अलावा आए हुए सभी साथियों का धन्यवाद किया गया। इनके अलावा, डॉ. सतपाल, हरभजन निमता, धर्मपाल सोफी पिंड, दविंदर सिंह थमनवाल (हॉलैंड) द्वारा भी स्टेज से के. सी. सुलेख को श्रद्धांजलि दी गई। 
इसी तरह, सुमता भिक्खनी (नकोदर) द्वारा आए हुए सभी साथियों को त्रि-शरण और पंचशील दिया गया। स्टेज मैनेजमेंट पार्टी के सेक्रेटरी सनी थापर द्वारा किया गया। 
इस समारोह में सर्वश्री डॉ. सतपाल, राम लाल दास, एम. आर. सल्लन, गुरदयाल जस्सल, मलकीत खांबरा, बलविंदर पुवार, सुखविंदर कौर, आशीष कुमार, राज कुमार बोध, इंजी. जीत सिंह, मंगत राम बोध, सुखविंदर कौर, सुरिंदर कौर, ममता रानी, हरसिमरन कौर, ज्योति प्रकाश वाइस प्रेसिडेंट, और उनके साथी, तिलक राज, डॉ. सुरिंदर, बलविंदर पवार, गब्बर, काजी मंडी आर. एस. तेजी, डॉ. दविंदर कुमार, जसविंदर कुमार, और अन्य वगैरह खास तौर पर मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments