भून्तर, 2 दिसंबर।
पुलिस थाना भून्तर की टीम ने मंगलवार देर शाम लिंक रोड बड़ा भून्तर पर गश्त के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से 7.63 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद कर उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान तरसेम सिंह (39) पुत्र परम पाल सिंह, निवासी पिपली, तहसील व जिला फरीदकोट (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से मिले नशीले पदार्थ को सील कर कब्जे में लिया और मौके पर ही कार्रवाई को आगे बढ़ाया।
पुलिस थाना भून्तर में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, बरामद नशे की खरीद–फरोख्त की कड़ी का पता लगाने के लिए संभावित नेटवर्क की जांच जारी है। टीम यह भी पता लगा रही है कि आरोपी नशा कहां से लाया और किन क्षेत्रों में इसकी सप्लाई करने वाला था।
पुलिस ने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जा रही है।

0 Comments