तंबाकू नियंत्रण नियमों का उल्लंघन, 8 चालान, ₹1600 जुर्माना
कुमारसैन, 2 दिसम्बर
कुमारसैन ब्लॉक फ्लाइंग स्क्वाड ने BMO डॉ. अंकुश ठाकुर के नेतृत्व में सोमवार को जबली बाजार में तंबाकू नियंत्रण अभियान चलाया। टीम ने बाजार क्षेत्र में दुकानों और सार्वजनिक स्थलों पर तंबाकू नियंत्रण कानून COTPA Act, 2003 के तहत व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान धारा 4 का उल्लंघन पाए जाने पर 8 चालान जारी किए गए और मौके पर ही कुल ₹1600 का जुर्माना वसूला गया।
BMO डॉ. अंकुश ठाकुर ने कहा कि अभियान का उद्देश्य क्षेत्र को तंबाकू-मुक्त वातावरण की ओर ले जाना है। उन्होंने बताया कि ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे ताकि लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ माहौल मिल सके।
अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों से “नो टोबैको, यस टू हेल्थ” का संदेश अपनाने और तंबाकू से दूरी बनाने की अपील की।




0 Comments