अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

शमशर–बाहु सड़क आज बंद, गुगरा में होगा मरम्मत कार्य

RoadUpdate,TrafficAlert,ShamsherBahuRoad,Gugra, PWDHimachal,HPNews,LocalUpdate,

 डी. पी. रावत, सम्पादक 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ 

4 दिसंबर 2025, आनी 


जिला कुल्लू के उपमंडल आनी के तहत शमशर–बाहु सड़क पर आज मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस दौरान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। एसडीएम आनी लक्ष्मण सिंह कनेट ने यह आदेश लोक निर्माण विभाग दलाश के सहायक अभियंता की रिपोर्ट के आधार पर जारी किए हैं।

गुगरा के पास सड़क की खराब स्थिति को यात्रियों के लिए जोखिमभरा बताते हुए विभाग ने बताया कि यहां कलवर्ट डालना आवश्यक है। मरम्मत कार्य के चलते गुगरा–चवाई, गुगरा–तराला और गुगरा–कुटवा सड़कों पर भी यातायात प्रभावित रहेगा।

एसडीएम ने कहा कि लोगों की सुरक्षा को देखते हुए मार्ग बंद रखना आवश्यक है। हालांकि एंबुलेंस, दमकल व पुलिस वाहनों को स्थल की स्थिति के अनुसार सावधानीपूर्वक आवागमन की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कार्य पूरा होते ही सड़क सामान्य यातायात के लिए खोल दी जाएगी।

Post a Comment