अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आनी में 9 से 12 दिसंबर तक लगेंगे मापतौल विभाग के शिविर, सभी दुकानदारों को उपकरणों सहित उपस्थित होने के निर्दे

#AaniNews #RampurDivision WeightsAndMeasures,,MaapTaulVibhag,,InspectionCamp,,

डी. पी. रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ 


आनी उपमंडल में मापतौल विभाग रामपुर की टीम 9 से 12 दिसंबर तक मापतौल यंत्रों की जांच और नवीनीकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित करेगी। विभाग ने क्षेत्र के सभी दुकानदारों, ढाबा व होटल मालिकों, सहकारी और अर्ध–सहकारी समितियों तथा दूध उत्पादन केंद्रों को अपने सभी मापतौल उपकरणों सहित अनिवार्य रूप से शिविर में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।

निरीक्षक पूजा मच्छान ने जानकारी देते हुए बताया कि 9 और 10 दिसंबर को शिविर श्वाड़ में लगाया जाएगा। इसमें करशेईगाड़, कोटासेरी, मुहान, टकरासी, कुंगश, कराणा, बिनन, कोठी और आसपास के क्षेत्रों के दुकानदारों के मापतौल यंत्र जांचे जाएंगे। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपने साथ पिछला सत्यापन प्रमाणपत्र, बट्टे, तराजू, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, मीटर, लीटर सहित सभी उपकरण अवश्य लाएं, ताकि नियमों के अनुसार सत्यापन और नवीनीकरण किया जा सके।

इसके बाद 11 और 12 दिसंबर के शिविर विश्राम गृह आनी में आयोजित होंगे।

11 दिसंबर को लुहाल, खनाग, शुश, रशांडी, सराली, चौकी, कमांद, खण्णी, खुन्न, कोहिला, बुछैर, लढागी, तराला, कुटवा, ओलवा, थनोग, पुनन, अमरबाग, गुगरा और चवाई क्षेत्र के दुकानदारों के मापतौल उपकरणों की जांच होगी।

वहीं 12 दिसंबर को आनी कस्बा, नालदेहरा, बराड़, रवाह, रोपड़ी, शमशर, हरिपुर, निगान, समोली, कंडुगाड, जाबन, देवरी, जिखटी, निगाली-कैंची और आसपास के क्षेत्रों के यंत्रों का सत्यापन विश्राम गृह आनी में किया जाएगा।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि मापतौल संबंधी नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए यह शिविर अनिवार्य हैं। सत्यापन के बाद ही उपकरणों का उपयोग मान्य माना जाएगा।

Post a Comment