80 वर्ष पूर्ण करने वाले पेंशनरों को मिलेगा सम्मान; पेंशनर भवन निर्माण को लेकर प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से की चर्चा, सहयोग का मिला आश्वासन
डी. पी. रावत, सम्पादक
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
4दिसंबर2025, आनी
आनी उपमंडल के पेंशनरों की मासिक बैठक आज दुनी चन्द्र ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 17 दिसंबर 2025 को पेंशनर दिवस आयोजित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस अवसर पर 80 वर्ष की आयु पूरी करने वाले वरिष्ठ पेंशनरों को सम्मानित किया जाएगा।
बैठक के बाद पेंशनरों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम आनी से मिला, जिसमें लंबे समय से लंबित पेंशनर भवन निर्माण के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया गया। प्रतिनिधिमंडल ने पेंशनरों की आवश्यकताओं और भवन की जरूरत पर विस्तार से चर्चा की।
एसडीएम ने विषय पर सहानुभूतिपूर्वक बातचीत करते हुए उचित कार्रवाई और सहयोग का भरोसा दिया। पेंशनरों ने आशा जताई कि इस दिशा में जल्द सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

0 Comments