अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पीएम श्री शैशर स्कूल में एनएसएस का सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ, 26 स्वयंसेवी होंगे शामिल

NSS Camp,PM Shri School Shaishar,Seven Day Camp,Volunteer Activities,Social Service,Educational Session,

 


पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शैशर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  किशन ठाकुर ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुभाष भारद्वाज ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।



कार्यक्रम के दौरान एनएसएस स्वयंसेवियों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। कार्यक्रम अधिकारी  गीता देवी ने जानकारी दी कि शिविर में विद्यालय के कुल 26 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि सात दिवसीय इस शिविर के दौरान स्वयंसेवी एनएसएस की विभिन्न सामाजिक एवं जनकल्याणकारी गतिविधियों में भाग लेंगे और प्रतिदिन गोद लिए गए गांव में श्रमदान करेंगे।



शिविर के दौरान प्रतिदिन एक शैक्षणिक सत्र का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें विभिन्न विभागों के विषय विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी, अनुशासन और सेवा भावना को बढ़ावा देना है।

Post a Comment