अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

डीएवी कॉलेज बनीखेत में आयकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Income Tax Awareness Program,Dalhousie,DAV College Banikhet,Income Tax Department,Tax Awarenes,

 भूषण गुरुंग 

4नवंबर 2025

जिला ब्यूरो चंबा 


 प्रधान आयकर आयुक्त-1 चंडीगढ़ श्रीमती शालिनी भार्गव कौशल के निर्देशन एवं अतिरिक्त आयकर आयुक्त रेंज शिमला श्रीधर दोरा के दिशानिर्देशानुसार, आयकर विभाग डलहौजी द्वारा मंगलवार को डीएवी महाविद्यालय बनीखेत में आयकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।



कार्यक्रम में आयकर अधिकारी विनीत कुमार, निरीक्षक अंकित मलिक, कर सहायक राजेश शर्मा, शोभित चावला, पंकज कुमार और राजीव टंडन उपस्थित रहे। विभागीय अधिकारियों ने विद्यार्थियों को आयकर की महत्ता, विभाग की कार्यप्रणाली और समय पर कर अदा करने की जिम्मेदारी के बारे में जानकारी दी।



विनीत कुमार ने विद्यार्थियों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए कहा कि “टैक्स कल्चर” को बच्चों में विकसित करना इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य है, ताकि वे भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बन सकें।


कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के अवसर पर सत्य निष्ठा की शपथ भी ग्रहण की।


विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम आगे भी चंबा जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे, ताकि विद्यार्थियों में कर जागरूकता बढ़े।


कार्यक्रम के उपरांत विभागीय टीम ने कॉलेज प्राचार्या डॉ. रंजू बाला पटियाल, सहायक प्रोफेसर सारिका बेरी, नंदिनी, नरेश कुमार, अरविंद सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment