अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

सैक्रेड हार्ट स्कूल डलहौज़ी ने मनाई 125वीं स्थापना वर्षगांठ डीएसपी मयंक शर्मा रहे मुख्य अतिथि, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सजा समारोह

Sacred Heart School Dalhousie, 125th Foundation Anniversary,DSP Mayank Sharma,School Celebration,Cultural Program,Sister Mouly Cherian,

 भूषण गुरुंग 

4नवंबर 2025

जिला ब्यूरो चंबा 



सैक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल डलहौज़ी में मंगलवार को विद्यालय की 125वीं स्थापना वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शतपंचवर्षीय उद्घाटन एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएसपी मयंक शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य सिस्टर मौली चेरियन, प्रबंधक मरिया जोस एवं फादर आनंद बैटली द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत करने के साथ हुई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया।


विद्यालय सभागार में आयोजित इस समारोह में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत से हुई, जिसके बाद विद्यालय की 125 वर्षों की गौरवशाली यात्रा और उपलब्धियों का स्मरण किया गया। विद्यार्थियों ने विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को उत्सवमय बना दिया।


मुख्य अतिथि डीएसपी मयंक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सैक्रेड हार्ट स्कूल ने एक सदी से अधिक समय तक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि यह संस्थान “फ्रॉम रूट्स टू विंग्स” की भावना के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।


समारोह के दौरान विद्यालय प्रशासन की ओर से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वहीं स्कूल प्रबंधन की ओर से मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सिस्टर मौली चेरियन ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह दिवस सैक्रेड हार्ट स्कूल की समृद्ध विरासत और 125 वर्षों की उपलब्धियों का प्रतीक है।

समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Post a Comment