अस्पताल ने आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनने की दिशा में बढ़ाया कदम
डी पी रावत।
अखण्ड भारत दर्पण।
करसोग | 13 नवंबर 2025
नागरिक चिकित्सालय करसोग में अब मरीजों को वेंटिलेटर की सुविधा भी उपलब्ध हो गई है। इस सुविधा के शुरू होने से अस्पताल ने आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है।
राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण एवं दुर्गम क्षेत्रों के लोगों को घर-द्वार के समीप बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य संस्थानों को सुदृढ़ किया जा रहा है। इसी क्रम में करसोग अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा शुरू की गई है, जिससे गंभीर रोगियों को अब उपचार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. गोपाल चौहान ने बताया कि कोविड काल में अस्पताल को तीन वेंटिलेटर उपलब्ध करवाए गए थे, परंतु तकनीकी कारणों से उनका उपयोग नहीं हो पा रहा था। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इनकी तकनीकी खामियों को दूर कर अब मरीजों के लिए सुविधा बहाल कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि वेंटिलेटर को सुचारू रूप से स्थापित करने में लगभग दो माह का समय लगा। इस दौरान शिमला से इंजीनियरों को दो बार बुलाया गया और अस्पताल के एक डॉक्टर व दो स्टाफ नर्स को आईजीएमसी शिमला के आईसीयू में तीन दिन का विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
वेंटिलेटर की कार्यप्रणाली समझाने के लिए नागरिक चिकित्सालय गोहर से ऐनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉक्टर को भी करसोग बुलाया गया, जिन्होंने लाइव डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से अस्पताल स्टाफ को इसके संचालन और सावधानियों की जानकारी दी।
डॉ. चौहान ने बताया कि इस सुविधा से अब गंभीर मरीजों को आपात स्थिति में तुरंत राहत मिलेगी। साथ ही अस्पताल में एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस भी उपलब्ध है, जिसमें वेंटिलेटर की सुविधा मौजूद है। अस्पताल में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर क्षेत्र के लोगों को नियमित रूप से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।


0 Comments