अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

कांगड़ा में नशे पर पुलिस का शिकंजा, 09.96 ग्राम हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ़्तार

KangraPolice,DrugFreeHimachal,ChittaSeAzaadi,NDPSAct,PoliceAction,AntiDrugDrive,HimachalNews,DrugAwareness,StopDrugs,KangraNews,LawAndOrder,

 डी पी रावत।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज 


जिला कांगड़ा पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत दो युवकों को 09.96 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस की विशेष टीम ने यह कार्रवाई कच्छयारी बाईपास रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर की।


 


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीम क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी विश्वसनीय सूचना मिली कि दो युवक एक गाड़ी (नंबर HP01D-9375) में बैठकर नशे का अवैध कारोबार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम ने मौके पर दबिश दी और दोनों व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार किया।


गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शुभम कौशिक पुत्र मुनीश कुमार निवासी प्रई, डाकघर रैत, तहसील शाहपुर, जिला कांगड़ा और शोभित गुलेरिया पुत्र मान सिंह निवासी इच्छी, डाकघर गगल, जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 09.96 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया।


इस संबंध में पुलिस थाना कांगड़ा में अभियोग संख्या 191/2025 धारा NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।


जिला कांगड़ा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि नशे एवं अन्य अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी और नशे के कारोबार में लिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment