Breaking News

10/recent/ticker-posts

डलहौजी में फिर भालू का आतंक, गौशाला में घुसकर गाय पर किया हमला

 

एक सप्ताह में दूसरी घटना, ग्रामीणों में दहशत, प्रशासन से गश्त बढ़ाने की मांग


भूषण गुरुंग 

12नवंबर 2025

जिला ब्यूरो चंबा 


जिला चंबा की पर्यटन नगरी डलहौजी में भालू का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक सप्ताह के भीतर भालू के हमले की यह दूसरी घटना सामने आई है। ताजा मामला बकरोटा के गंगानिवास क्षेत्र का है, जहां चौकीदार राजेश कुमार की गौशाला में भालू घुस गया और एक गाय पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना बुधवार तड़के करीब चार बजे की बताई जा रही है।



सूचना मिलते ही नगर परिषद डलहौजी के फॉरेस्ट गार्ड सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, सीनियर वेटनरी ऑफिसर डॉ. अजय मसंद ने मौके पर पहुंचकर घायल गाय का उपचार किया। पशु की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।


स्थानीय लोगों ने बताया कि क्षेत्र में भालुओं की आवाजाही लगातार बढ़ रही है। कुछ दिन पहले भी भालू ने पास के इलाके में एक अन्य मवेशी पर हमला किया था। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग सुबह-शाम घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे हैं।


ग्रामीणों ने प्रशासन व वन विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द भालू को पकड़ा जाए और प्रभावित क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए, ताकि लोगों और पशुओं को राहत मिल सके।

Post a Comment

0 Comments