अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

हमीरपुर में दरिंदगी: नाबालिग के हमले में घायल महिला ने पीजीआई में तोड़ा दम, गांव में शोक और आक्रोश

Hamirpur murder case,Sasan village incident,woman attacked,minor accused,sickle attack, Ranjana death,PGI Chandigarh,Himachal crime,

 


हमीरपुर जिले के सासन गांव में हुई दरिंदगी की घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। दराटी से किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल महिला ने चंडीगढ़ पीजीआई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान सासन गांव निवासी रंजना (40) पत्नी विजय कुमार के रूप में हुई है।



जानकारी के अनुसार, घटना बीते सोमवार दोपहर की है। रंजना रोजाना की तरह अपने खेतों में घास काटने गई थी। इसी दौरान गांव का 14 वर्षीय नाबालिग लड़का वहां पहुंचा और महिला के साथ जबरदस्ती करने लगा। जब रंजना ने विरोध किया और शोर मचाया, तो आरोपी बौखला गया और उसने दराटी व डंडे से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में रंजना बुरी तरह घायल हो गई।


शोर सुनकर आसपास के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में महिला को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां बीती रात गहरे घावों और अत्यधिक खून बहने के कारण उसकी मौत हो गई।


पुलिस ने सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह के नेतृत्व में वारदात के करीब छह घंटे के भीतर ही नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी के कपड़े भी बरामद कर लिए हैं।


महिला की मौत की खबर से गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

वहीं, पुलिस ने कहा है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment