भूषण गुरंग
1नवंबर 2025
जिला ब्यूरो चंबा
हिमाचल प्रदेश की 40वीं राज्य स्तरीय अंडर-14 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को ऐतिहासिक चौगान मैदान में भव्य आयोजन के साथ हुआ। इस अवसर पर समापन समारोह की अध्यक्षता सदर विधायक नीरज नैयर ने की।
राज्य के सभी 12 जिलों से लगभग 572 नन्हें खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दो दिवसीय इस आयोजन में वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन और बॉक्सिंग की पांच विधाओं में रोमांचक मुकाबले खेले गए।
मुख्य अतिथि के आगमन पर आयोजकों ने उन्हें बैज, शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने चंबा की पारंपरिक वेशभूषा में लोकनृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस आयोजन में विभिन्न जिलों से आए 100 से अधिक अधिकारी और प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे।
चौगान मैदान में खेल प्रेमियों ने मुकाबलों का भरपूर आनंद लिया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए।
प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में निम्न परिणाम रहे —
कबड्डी: शिमला प्रथम, सोलन द्वितीय
वॉलीबॉल: शिमला प्रथम, कुल्लू द्वितीय
खो-खो: चंबा प्रथम, हमीरपुर द्वितीय
बैडमिंटन: कांगड़ा प्रथम, मंडी द्वितीय
बॉक्सिंग: मंडी प्रथम, किन्नौर द्वितीय
इस अवसर पर डिप्टी डायरेक्टर (एलिमेंट्री एजुकेशन) बलबीर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में खेल भावना, अनुशासन और टीम भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि इन मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा।

0 Comments