Breaking News

10/recent/ticker-posts

डलहौजी में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर प्रभात फेरी निकाली गई

 भूषण गुरंग 

1 नवंबर 2025

जिला ब्यूरो चंबा 



श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में शनिवार को श्री गुरु सिंह सभा सदर बाजार डलहौजी की ओर से नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। सिंह सभा के अध्यक्ष सरदार परमजीत सिंह की अगुवाई में प्रभात फेरी ने शहर के मुख्य मार्गों की परिक्रमा की।



आज की पवित्र प्रभात फेरी की सेवा श्री सुभाष शर्मा ने अपने होटल हिमालयन रिजॉर्ट में बड़े ही प्रेम, श्रद्धा और उत्साह के साथ निभाई। इस अवसर पर संगत ने गुरबाणी के मधुर कीर्तन से वातावरण को पवित्र कर दिया। हर घर “वाहेगुरु-वाहेगुरु” के स्वर से गूंज उठा।



प्रभात फेरी के समापन पर सामूहिक अरदास की गई, जिसमें समाज में शांति, सद्भावना और खुशहाली की कामना की गई। सिंह सभा की ओर से सरदार परमजीत सिंह ने श्रद्धालु सुभाष शर्मा को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।



परमजीत सिंह ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में डलहौजी में कुल 11 प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी, जिनमें स्थानीय संगत सहित श्रद्धालु बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

Post a Comment

0 Comments