आनी खण्ड के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डिगेढ़ के छात्र सूरज ठाकुर पुत्र गौतम राम (शाहणी) ने चंबा में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-14 बॉयज़ बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया है।
सूरज की इस उपलब्धि से विद्यालय सहित समूचे क्षेत्र में खुशी की लहर है। विद्यालय परिवार के अनुसार यह सफलता सूरज ठाकुर के कठोर परिश्रम, अनुशासन और मार्गदर्शक टीजीटी सुभाष कटोच के उत्कृष्ट प्रशिक्षण का परिणाम है।
विद्यालय परिवार एवं क्षेत्रवासियों ने सूरज ठाकुर को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी है तथा प्रशिक्षक सुभाष कटोच को विशेष धन्यवाद दिया है, जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

0 Comments