अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

Kullu: भुंतर के होटल में पुलिस की रेड से मचा हड़कंप, आधा दर्जन लड़कियों को किया रैस्क्यू

Kullu samachar,police raid,hotel,kullu local samachar,kullu Hindi News,bhuntar,kullu prostitutions,Himachal crime,investigation,

 

Kullu: भुंतर के होटल में पुलिस की रेड से मचा हड़कंप, आधा दर्जन लड़कियों को किया रैस्क्यू



वेश्यावृत्ति के धंधे की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई
भुंतर :
 सब्जी मंडी भुंतर के समीप एक होटल में पुलिस ने रेड की। वेश्यावृत्ति के धंधे की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। इस प्रकरण में पुलिस ने आधा दर्जन लड़कियों को रैस्क्यू किया है, जिनके बयान दर्ज किए गए। मामले में देर रात तक कार्रवाई चलती रही। पुलिस के अनुसार इस होटल में लंबे समय से यह काम चल रहा था। लगातार आ रही शिकायतों पर पुलिस ने बुधवार को कार्रवाई को अंजाम दे दिया और लड़कियों को रैस्क्यू किया। पुलिस का कहना है कि भुंतर और कुल्लू के कुछ अन्य होटल भी हैं, इनको लेकर ऐसी शिकायतें आ रही हैं।

भुंतर में ब्यास नदी के किनारे एक अन्य होटल रैड लाइट एरिया की तरह है। मनाली में इस प्रकार की कार्रवाई पहले भी हुई है और नौकरी का झांसा देकर लाई गई लड़कियों को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेला गया था, बाद में पुलिस ने उन्हें रैस्क्यू किया। मनाली में कई होटल ऐसे हैं जहां पर यह काम धड़ल्ले से चल रहा है। ग्राहक ढूंढने के लिए बाकायदा पगार देकर लोग रखे गए हैं। अब भुंतर में हुई कार्रवाई से होटल कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है। एसपी कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने भुंतर में हुई कार्रवाई की पुष्टि की है।

Post a Comment