24 जून से 31 जुलाई चार जिलों में जमकर बरसे बादल, 133 फीसदी तक अधिक बारिश दर्ज
Clouds rained heavily in four districts from June 24 to July 31, up to 133 percent more rain recorded
हिमाचल प्रदेश में 24 जून से 31 जुलाई तक मानसून सीजन के दौरान शिमला, सोलन, सिरमौर और कुल्लू में बादल झमाझम बरसे हैं। इन चार जिलों में सामान्य से 120 से 133 फीसदी तक अधिक बारिश हुई। इस अवधि में प्रदेश भर में सामान्य से 56 फीसदी अधिक बारिश दर्ज हुई। मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में अभी तक 558.1 मिलीमीटर बारिश हुई है। इस दौरान 357 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया है।