अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

हिमाचल में बारिश से तबाही, भूस्खलन से कालका-शिमला एनएच बंद।

13 अगस्त।
जिला संवाददाता शिमला।
हिमाचल में बारिश से तबाही, भूस्खलन से कालका-शिमला एनएच बंद।हिमाचल में बारिश ने तबाही मचा रखी है।
 शिमला में कई जगह भूस्खलन होने से हाईवे बंद हो गए हैं। सोलन और बिलासपुर में भी नेशनल हाईवे बंद हो गए हैं। धर्मपुर और सरकाघाट का अन्य जिला से संपर्क कट गया है। सोलन जिले में चक्की मोड़ के पास मलबा आने से कालका शिमला एनएच फिर बंद हो गया है। इसके अलावा शिमला शहर का सर्कुलर रोड और कई सड़कें पेड़ गिरने एवं भूस्खलन से बंद हो गई हैं। बिलासपुर में दगसेच के पास पहाड़ी धंसने से शिमला-धर्मशाला हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। शिमला से आने वाले वाहनों को नवगांव से बैरी वाली सड़क से सफर करना होगा। पहाड़ी धंसने से चार-पांच मकान भी जमींदोज हो गए हैं। सड़क समेत तीन-चार वाहन धंस गए हैं।

Post a Comment