अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

नए साल पर शिक्षा को नई दिशा, एसडीएम बंजार ने जीभी स्कूल को भेंट की प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें

SDM Banjar,Pankaj Sharma,GSSS Jibhi,competitive exam books,school library,education initiative,mid day meal,Kullu news,

 परसराम भारती संवाददाता 

अखंड भारत दर्पण न्यूज 

बंजार (तीर्थन घाटी):

नए वर्ष के शुभ अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय पहल करते हुए उपमंडलाधिकारी बंजार पंकज शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जीभी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के पुस्तकालय के लिए विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण पुस्तकों की सौगात दी, जिससे विद्यार्थियों को स्कूल स्तर से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरणा और मार्गदर्शन मिल सके।


एसडीएम पंकज शर्मा ने कहा कि वर्तमान प्रतिस्पर्धात्मक युग में विद्यार्थियों को प्रारंभिक स्तर से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी और तैयारी आवश्यक है। पुस्तकालय में उपलब्ध करवाई गई ये पुस्तकें विद्यार्थियों को बिना अतिरिक्त खर्च के मार्गदर्शन प्रदान करेंगी और दूरस्थ कोचिंग संस्थानों पर निर्भरता कम करेंगी।


दौरे के दौरान एसडीएम ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनके शैक्षणिक लक्ष्यों, भविष्य की योजनाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति रुचि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नियमित अध्ययन, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण को सफलता की कुंजी बताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित शिक्षकगण भी उपस्थित रहे।


इसके पश्चात उपमंडलाधिकारी ने विद्यालय में संचालित मध्याह्न भोजन योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ बैठकर स्वयं भोजन ग्रहण किया और भोजन की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया।

नए वर्ष पर की गई यह पहल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी है, जिससे विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण और अधिक सुदृढ़ होगा तथा छात्र आत्मविश्वास के साथ अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे।

Post a Comment