परसराम भारती संवाददाता
अखंड भारत दर्पण न्यूज
बंजार (सैंज घाटी):
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र मैल में सहायिका का एक पद रिक्त चल रहा है। उक्त पद को भरने के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) बंजार चंपा देवी द्वारा 1 जनवरी 2026 को विज्ञप्ति जारी की गई है।
विज्ञप्ति के अनुसार इस पद के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती हैं। आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10+2 निर्धारित की गई है, जबकि आयु सीमा 18 से 35 वर्ष तय की गई है।
इच्छुक एवं पात्र महिलाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने आवेदन संबंधित कार्यालय में जमा कर सकती हैं। आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेजों तथा अन्य विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी, बंजार कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं।
यह अवसर सैंज घाटी के मैल एवं मझान क्षेत्र की योग्य महिलाओं के लिए रोजगार प्राप्त करने का एक अच्छा अवसर माना जा रहा है।
