अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

जिला चंबा के भटियात क्षेत्र के तारागढ़ किला के तालाब काअस्तित्व खतरे में



 

[11/12, 12:35] Bhushan Gurung: जिला चंबा ABD NEWS ब्यूरो भूषण गुरुंग
चंबा/- अवैध सड़क निर्माण के कारण ऐतिहासिक तालाब का अस्तित्व खतरे में, भटियात के हिन्दू महासभा ने उठाया मामला।
भटियात विधानसभा की एक पंचायत के गांव में पक्का तालाब पर अवैध सड़क निर्माण कार्य हो रहा है। इसकी नींव जेसीबी से निकली गई है। इस अवैध निर्माण को ग्राम पंचायत प्रधान, और उपप्रधान कानून को ताक पर रखकर करवा रहे हैं जो की तालाब के बीचो-बीच किया जा रहा है।
यह एक ऐतिहासिक और सार्वजनिक तालाब है और इसका अस्तित्व खतरे में है। इस तालाब पर हमारे पशु अपने जीवन का सहारा/आश्रय स्थल, पानी पीने का जीवन सहारा है। बच्चों का खेलने, साझी जग और छोटे बड़े सुख-दुख इसी पर होते हैं। यह तालाब राजा जगत सिंह के टाइम का 1643 का बना हुआ है। इस तरह का अपना एक अलग इतिहास है जो की माइक्रो वाटर शेड स्कीम पर बना हुआ है। इसकी सुंदरता देखते ही बनती है।
गांव वासी अवैध निर्माण की शिकायत तो करना चाहते हैं परन्तु डरते हैं। ।
अखिल भारत हिन्दू महासभा हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष सूरज भारद्वाज ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इस अवैध निर्माण को रोकने के लिए और तालाब को सुरक्षा प्रदान करने के लिए और तालाब को सुरक्षा प्रदान करेंने को उपायुक्त चंबा, उपमंडल अधिकारी ओर पंचायत विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा । उन्होंने कहा कि यह तालाब पर एक घराट ऐसी तकनीक से चलता था कि कहते हैं पानी वापिस तालाब में पहुंच जाता। 5 से 5.5 बीघा में फैला हुआ है। यह हमारी प्राचीन संस्कृति की धरोहर भी है। परन्तु अब इसका अस्तित्व खतरें में है। किया कहते है प्रधान जी।
तारागढ़ पंचायत के प्रधान सिकंदर सिंह का कहना है पहले इस तालाब के किनारे कच्चा फुटपाथ बना हुआ था। उन्होंने उसी तालाब के किनारे पुराने कच्चे रास्ते को खोद कर उसमें इंटर लॉकिंग टायल डाल कर पुराने फुट पाथ को नया बनाया गया है। ताकि तालाब को तालाब की सुंदरता को बढ़ाई जा सके।

Post a Comment