परस राम भारती, संवाददाता — बंजार
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की तीर्थन घाटी में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुशैणी ने इस वर्ष अपने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को ऐसे समय में सफलतापूर्वक आयोजित किया, जब प्राकृतिक आपदा ने विद्यालय का भवन तक छीन लिया था। भवन टूटा, रास्ते बदले, कक्षाएँ उजड़ीं—पर विद्यालय परिवार का हौंसला आज भी उतना ही अटूट है। यही जज़्बा इस समारोह को खास और प्रेरणादायक बनाता है।
सीमित संसाधन, नया परिसर…पर जज़्बा पुराना, मजबूत
बुधवार को विद्यालय ने अपने वैकल्पिक नए परिसर बाड़ीरोपा में समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी राजा सिंह मल्होत्रा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि दिनेश्वर प्रसाद डोड, महेन्द्र चौहान (उपप्रधान कंडीधार) और वरुण भारती ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
विद्यालय की गौरवशाली यात्रा
प्रधानाचार्य के. एल. शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि विद्यालय 1924 में प्राथमिक पाठशाला के रूप में शुरू हुआ और आज वरिष्ठ माध्यमिक स्तर तक पहुँच चुका है। लेकिन बीते वर्षों में 2005, 2023 की बाढ़ और 2024–25 के भूस्खलनों ने विद्यालय भवन को असुरक्षित बना दिया, जिसके चलते पढ़ाई को जारी रखने के लिए तुरंत वैकल्पिक भवन में स्थानांतरित होना पड़ा।
प्रधानाचार्य ने विशेष रूप से उपप्रधान महेन्द्र चौहान का धन्यवाद किया, जिन्होंने 31 मार्च 2026 तक अपना निजी भवन निःशुल्क विद्यालय को उपलब्ध करवाया।
आपदा में मानवीय सहयोग—विद्यालय ने जताया आभार
कई संस्थाओं और लोगों ने विद्यालय को सामग्री और नकद सहायता प्रदान की—
सर्वजीत सिंह बॉबी — ₹50,000
कर्यांश फाउंडेशन — 200 कुर्सियाँ, प्रिंटर, किताबें, फिल्टर
शकुंतला देवी — ₹35,000
चच्योट निधि लिमिटेड — ₹50,000
चन्द्रकांत शलाट — ₹11,000
तीर्थन वैली स्टूडेंट एसोसिएशन — ₹9,000
राजा सिंह मल्होत्रा — कुर्सियाँ, ब्लैकबोर्ड, पानी की टंकी
टैक्सी यूनियन गुशैणी — विद्युत मीटर
योगराज नेगी — ₹2,000
साथ ही प्रशासन, विभागों और विद्यालय प्रबंधन समिति को भी धन्यवाद दिया गया।
शैक्षणिक उपलब्धियों में गुशैणी फिर चमका
विद्यालय में वर्तमान में 422 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं और कई छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कक्षा 10वीं
आरती जुफरा – प्रथम
दीक्षा बिष्ट – द्वितीय
सुजल – तृतीय
कक्षा 12वीं (कला)
सुनीता देवी – प्रथम
राजकुमार – द्वितीय
आरती देवी – तृतीय
कक्षा 12वीं (विज्ञान)
शालू – 93%
अंबिका – 75%
ज्योति देवी – 74%
कक्षा 11वीं (कला)
सोनिका – 90%
कनिका बिष्ट – 88.8%
सपना देवी – 79%
कक्षा 11वीं (नॉन मेडिकल)
पुनीत जोशी – 91%
सनेहा – 78.6%
वंशिका ठाकुर – 74.4%
वार्षिक गतिविधियाँ और सामाजिक सेवा में भी अग्रणी
विद्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा, योग दिवस, मतदाता जागरूकता, सड़क सुरक्षा सप्ताह, नशा मुक्ति अभियान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए।
एनएसएस ने 7 दिवसीय शिविर लगाकर गाँव में सफाई अभियान चलाया और 100 देवदार के पौधे लगाए।
बेस्ट बॉय ऑफ द ईयर — कमलेश (12वीं)
बेस्ट गर्ल ऑफ द ईयर — कनिका बिष्ट
बेस्ट NSS वॉलंटियर्स — वेद प्रकाश एवं सपना देवी
सालभर में सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
नई मांगें – नया संकल्प
स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने सरकार व प्रशासन से गुशैणी स्कूल के लिए नया भवन शीघ्र निर्माण करने तथा रिक्त पड़े पदों को प्राथमिकता से भरने की मांग उठाई है।
गुशैणी विद्यालय ने साबित कर दिया—
“इमारतें गिरती हैं, पर शिक्षा का संकल्प नहीं टूटता।
मजबूती दीवारों से नहीं, जज़्बों से आती है।”

