अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

निरमंड के श्याम लाल अधीक्षक ग्रेड-2 पद पर पदोन्नत, सेवा निरमंड में ही रहेगी जारी

NirmandNews,Promotion,ShyamLal,AadhikshakGrade2,BDOOfficeNirmand,HimachalUpdates,LocalNews,ProudMoment,Congratulations,HimachalPradesh,

 डी. पी. रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ 

निरमंड, 11 दिसंबर 2025


निरमंड क्षेत्र के निवासी एवं खंड विकास अधिकारी कार्यालय निरमंड में कार्यरत श्याम लाल को अधीक्षक ग्रेड-2 के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि पदोन्नति के उपरांत भी उनकी सेवाएं उसी कार्यालय में जारी रहेंगी। इस निर्णय से कार्यालय कर्मियों सहित स्थानीय लोगों में हर्ष की लहर है।



पदोन्नति की सूचना मिलते ही सहकर्मियों एवं क्षेत्रवासियों ने श्याम लाल को बधाइयाँ देते हुए कहा कि उनका सरल स्वभाव, निष्ठा और कार्यकुशलता सदैव प्रेरणादायक रही है। वर्षों से किए जा रहे उनके उत्कृष्ट कार्यों का यह सम्मान योग्य परिणाम है।


स्थानीय लोगों ने विश्वास जताया है कि नई जिम्मेदारियों के साथ भी श्याम लाल अपने दायित्वों को पूर्व की भांति पूरी लगन और ईमानदारी से निभाते रहेंगे, जिससे कार्यालयीय कार्यों में और अधिक दक्षता आएगी।


 श्याम लाल को अधीक्षक ग्रेड-2 पर पदोन्नति और निरमंड में ही नियुक्ति जारी रहने पर क्षेत्रवासियों तथा कर्मचारियों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।

Post a Comment