अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

health camp,PM Shri School Aani,free medical checkup,student health,Dr Deepak Sharma,CHC Aani,education news Himachal,school awareness program,

 डी. पी. रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ 

10 दिसंबर 2025 ,आनी 


 पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चवाई से आए चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक शर्मा ने छात्रों की स्वास्थ्य जांच कर उपयोगी परामर्श प्रदान किया।



शिविर में आंख, नाक, कान सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से प्रभावित 50 से अधिक विद्यार्थियों की जांच की गई। जांच के दौरान कई विद्यार्थियों का वजन औसत से कम पाया गया, जबकि बड़ी संख्या में छात्रों में आंखों से संबंधित समस्याएं सामने आईं। डॉ. शर्मा ने प्रभावित विद्यार्थियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आनी में विस्तृत जांच कराने की सलाह दी तथा मोबाइल फोन के अधिक स्क्रीन टाइम से बचने की हिदायत दी।



शिविर के उपरांत राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत कक्षा जमा एक एवं जमा दो के विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता विषय पर गेस्ट लेक्चर का भी आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. दीपक शर्मा ने कहा कि शुष्क मौसम के चलते खांसी, खराश, बुखार और कमजोरी के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में सभी विद्यार्थियों को गर्म पानी पीने, भाप लेने और विटामिन-सी युक्त आहार अपनाने की सलाह दी।


उन्होंने विद्यार्थियों से प्रोटीन युक्त भोजन—दूध, दालें आदि—का नियमित सेवन करने एवं जंक फूड से दूर रहने की अपील की। डॉ. शर्मा ने सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इसे सीखकर जरूरत पड़ने पर किसी का जीवन बचाया जा सकता है।


कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रवक्ता इंद्र ठाकुर, कुंदन शर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, प्रवीण मेहता सहित जमा एक एवं जमा दो के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment