आनी, 1 दिसम्बर
डी० पी० रावत
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी की ग्राम पंचायत प्लेही में कथित तौर पर करोड़ों के घोटालों की विभागीय जांच की कवायद शुरू होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
विकास खण्ड कार्यालय द्वारा गठित टीम ने ग्राम पंचायत कार्यालय में पहुंचकर संबंधित पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधियों से पूछताछ करने और विभागीय कर्मचारियों से संबंधित रिकॉर्ड तलब कर ज़मीनी जांच शुरू करने के लिए तकनीकी विंग को सौंपने की जानकारी मिली है।
प्राप्त सूचना के अनुसार पांच दिन बाद इस कथित करोड़ों के घोटालों की ज़मीनी स्तर पर तकनीकी टीम द्वारा जांच शुरू की जाएगी।
ग़ौरतलब है कि क़रीब पांच माह पहले पंचायत के आर टी आई एक्टिविस्ट मन मोहन सिंह मोंटी ने कथित तौर पर कई सार्वजनिक कार्यों के निष्पादन में सरकारी धन के दुरुपयोग,गबन के साथ साथ कागज़ में कार्य पूर्ण होने तथा ज़मीन पर शून्य होने के गम्भीर आरोप लगाए थे।
इसकी लिखित शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री,पंचायती राज मंत्री और सतर्कता एवम् भ्रष्टाचार ब्यूरो को दी थी।
जानकारों के अनुसार प्रदेश में आपदा प्रबंधन अधिनियम लागू होने के कारण जांच शुरू होने में देरी हुई है।


0 Comments