Breaking News

10/recent/ticker-posts

35 वर्ष लंबे सेवाकाल के पश्चात एक सदस्य हुआ सेवानिवृत्त।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार(कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : हरिद्वार पुलिस द्वारा सेवानिवृत हुए सदस्य को यादगार विदाई दी गई।
हरिद्वार पुलिस द्वारा लाइन रोशनाबाद स्थित सभागार में विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
ए. स. पी. (ASP) ज्वालापुर एवं ए. स. पी. (ASP) सदर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा फूल माला पहनाकर सेवानिवृत्त अपर उ०नि० घना लाल का सम्मान किया गया।

सेवानिवृत्त का विवरण : - 
अपर उ०नि० घना लाल ।

हरिद्वार पुलिस द्वारा कहा गया कि अपर उ०नि० घना लाल के उज्ज्वल, स्वस्थ एवं सफल भविष्य की हार्दिक कामना करती है।

Post a Comment

0 Comments