Breaking News

10/recent/ticker-posts

धर्मशाला में नशा मुक्ति का बिगुल: ‘महा वॉकथॉन’ में उमड़ा जनसैलाब, CM सुक्खू ने दिलाई नशामुक्ति की शपथ

 


कांगड़ा जिले के प्रशासनिक केंद्र धर्मशाला में सोमवार को नशे के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा जन आंदोलन देखने को मिला। राज्य सरकार की ‘चिट्टा’ (हेरोइन) मुक्त हिमाचल की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए इस अभियान को ‘महा वॉकथॉन’ नाम दिया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

CM बोले—नशे के सामने हिमाचल नहीं झुकेगा

मुख्यमंत्री सुक्खू ने हजारों की भीड़ को नशे से दूर रहने की सामूहिक शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि इस वॉकथॉन का उद्देश्य पूरे समाज में यह संदेश देना है कि हिमाचल प्रदेश किसी भी हाल में नशे की समस्या के आगे घुटने नहीं टेकने वाला।

इस विशाल आयोजन में स्कूलों और कॉलेजों के विद्यार्थियों, महिला मंडलों, युवा क्लबों, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारी वर्ग और आम नागरिकों ने भारी संख्या में भागीदारी दर्ज कराई।


चिट्टा तस्करी पर कसा शिकंजा, 5 लाख तक इनाम की घोषणा

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि चिट्टा तस्करी में संलिप्त लोगों की गोपनीय और विश्वसनीय सूचना देने वाले नागरिकों को 10,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य इस लड़ाई को जनता के सहयोग से और मजबूत करना है।


हारमनी ऑफ द पाइंस’ ने बढ़ाया जोश

वॉकथॉन के दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस के मशहूर ऑर्केस्ट्रा ‘हारमनी ऑफ द पाइंस’ ने अपनी प्रस्तुति से पूरे माहौल को उत्साह से भर दिया। संगीत की धुनों पर प्रतिभागी झूमते नजर आए, जिसने कार्यक्रम को एक उत्सव जैसा माहौल प्रदान किया।

धर्मशाला में इस महा वॉकथॉन के साथ जिले में ड्रग्स-विरोधी अभियान का औपचारिक शुभारंभ हो गया है। राज्य सरकार की यह पहल युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों से बचाने और समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments