अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

गुशैनी स्कूल में वार्षिक पारितोषिक समारोह धूमधाम से आयोजित, मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

GushainiSchool,AnnualFunction,PrizeDistribution,MeritoriousStudents,TirthanValley,BanjarNews,HimachalNews,EducationNews,SchoolEvent,RajaSinghMalhotra,

 अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 

तीर्थन घाटी गुशैनी बंजार (परस राम भारती)।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुशैनी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार को बड़े उत्साह और पारंपरिक उल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रतन ज्वेलर्स मंडी के प्रसिद्ध आभूषण व्यवसायी एवं पर्यटन कारोबारी राजा सिंह मल्होत्रा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर समारोह की गरिमा बढ़ाई।



समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती पूजन के साथ हुई। प्रधानाचार्य कर्म लाल शर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्य अतिथि का परंपरागत स्वागत किया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि विद्यालय की स्थापना वर्ष 1924 में हुई थी और वर्तमान में यहां 422 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

प्रधानाचार्य ने वर्ष 2023–25 को विद्यालय के लिए चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि भारी भूस्खलन के कारण स्कूल भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। ऐसे कठिन समय में ग्राम पंचायत कंडीधार के उपप्रधान एवं समाजसेवी महेन्द्र चौहान ने अपना निजी भवन निःशुल्क उपलब्ध कराकर विद्यालय को बड़ा सहयोग दिया।


इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं एवं स्थानीय दानदाताओं द्वारा विद्यालय को दी गई आर्थिक व सामग्री सहयोग का भी उल्लेख किया गया। समारोह में कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों के साथ-साथ एनएसएस, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह, मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।


बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

कक्षा 10वीं में आरती जुफरा प्रथम, दीक्षा बिष्ट द्वितीय और सुजल तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा 12वीं (कला संकाय) में सुनीता देवी प्रथम, राज कुमार द्वितीय और आरती देवी तृतीय रहीं।

विज्ञान (नॉन-मेडिकल) संकाय में शालू प्रथम, अंबिका द्वितीय और ज्योति देवी तीसरे स्थान पर रहीं।


कक्षा 11वीं (कला संकाय) में सोनिका प्रथम, कनिका बिष्ट द्वितीय और सपना देवी तीसरे स्थान पर रहीं।

विज्ञान (नॉन-मेडिकल) संकाय में पुनीत जोशी प्रथम, सनेहा द्वितीय और वंशिका ठाकुर तृतीय स्थान पर रहीं।


मुख्य अतिथि राजा सिंह मल्होत्रा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी। उन्होंने विद्यालय परिसर में एक बॉलीबाल कोर्ट निर्माण करवाने तथा आर्थिक सहयोग सहित हरसंभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया।


समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने अभिभावकों और उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि, अभिभावकों, पंचायत प्रतिनिधियों, दानदाताओं एवं सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।


इस अवसर पर सेवानिवृत प्रधानाचार्य धनेश्वर प्रसाद डोड, तीर्थन संरक्षण एवं पर्यटन विकास संघ के अध्यक्ष वरुण भारती, ग्राम पंचायत कंडीधार के उपप्रधान महेन्द्र सिंह चौहान, अभिभावक, शिक्षकगण, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य एवं अनेक स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Post a Comment