मंडी 7 नवम्बर 2025
हिमाचल प्रदेश में युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने के लिए अब सामाजिक संस्थाएं एकजुट हो गई हैं। सरकार के “नशा मुक्त भारत अभियान” को आगे बढ़ाते हुए हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति, मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति और अन्य संगठनों ने मिलकर “नशा मुक्त हिमाचल अभियान” की शुरुआत की है।
यह अभियान उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति के संरक्षण और मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है।
युवा देश की रीढ़, पर सबसे अधिक संवेदनशील वर्ग
समिति के अध्यक्ष हेमंतराज वैद्य ने कहा कि आज नशा समाज की जड़ों में पैठ बना रहा है और इसका सबसे बड़ा शिकार युवा पीढ़ी बन रही है। उन्होंने कहा कि यह अवस्था ऊर्जा से भरपूर होती है, लेकिन गलत दिशा में मुड़ने की सबसे संवेदनशील उम्र भी है। युवाओं को चाहिए कि वे अपनी ऊर्जा को रचनात्मक कार्यों में लगाएं और नशे के खिलाफ समाज में जागरूकता फैलाने में सहयोग दें।
समाज की जागरूकता ही असली समाधान
समिति के महासचिव भीम सिंह ने कहा कि नशे की रोकथाम केवल कानून या पुलिस से नहीं हो सकती। इसके लिए समाज के हर वर्ग की भागीदारी आवश्यक है। अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों में जागरूकता शिविर, खेल प्रतियोगिताएं, मैराथन दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे हैं।
महिला मंडलों, स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाड़ी वर्करों, आशा कार्यकर्ताओं, पूर्व सैनिकों, धार्मिक संस्थाओं और पंचायती राज प्रतिनिधियों को इस मुहिम से जोड़ा जा रहा है ताकि हर गांव में निगरानी समितियां गठित की जा सकें।
10 नवम्बर से शुरू होगा कला जत्थे का जनजागरण अभियान
“नशा मुक्त हिमाचल” अभियान के तहत 10 नवम्बर 2025 को सेरी मंच, मंडी से उपायुक्त अपूर्व देवगन द्वारा कला जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। यह जत्था मंडी, कुल्लू, शिमला और हमीरपुर जिलों के 26 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक और गीतों के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश देगा।
कार्यक्रम का विस्तृत समय-सारणी (तारीखवार विवरण)
तारीख स्थान
10 नवम्बर 2025 सेरी मंच, मंडी
11 नवम्बर 2025 गोहर और धनोटु
12 नवम्बर 2025 भोरंज और नादौन
13 नवम्बर 2025 साईगलु और लोहारा
14 नवम्बर 2025 बल्द्वाड़ा और सरकाघाट
15 नवम्बर 2025 सज्याओपिपलु और टिहरा
16 नवम्बर 2025 चोलथरा और रखोह
17 नवम्बर 2025 निहरी और भन्थल
18 नवम्बर 2025 निरमंड और रामपुर
19 नवम्बर 2025 आनी
20 नवम्बर 2025 बंजार
21 नवम्बर 2025 ढालपुर और पतलीकुहल
22 नवम्बर 2025 जोगिंद्रनगर
23 नवम्बर 2025 लम्बाथाच और थुनाग
जन सहयोग से चल रहा अभियान
यह अभियान किसी सरकारी वित्तीय सहायता के बिना, जन सहयोग के आधार पर चलाया जा रहा है। समिति ने जनता से अपील की है कि वे अपने नजदीकी क्षेत्रों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लें और अपनी ओर से आर्थिक सहयोग भी दें।
समिति का कहना है कि जब समाज एकजुट होकर नशे के खिलाफ कदम उठाएगा, तभी इस बढ़ते खतरे को रोका जा सकेगा। अभियान का उद्देश्य केवल नशा उन्मूलन नहीं, बल्कि समाज में स्वस्थ, जागरूक और जिम्मेदार नागरिकता का निर्माण है।

0 Comments