Breaking News

10/recent/ticker-posts

नशे के खिलाफ हिमाचल एकजुट: गागल स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम, लघु फिल्म ‘नशा एक खौफ’ की शूटिंग पूरी

परस राम भारती

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ 


हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ छेड़ी गई राज्यव्यापी जंग अब जनआंदोलन का रूप ले चुकी है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा 15 नवंबर को शिमला से शुरू की गई यह एंटी-चिट्टा मुहिम तीन माह तक चलेगी, जिसे समाज के हर वर्ग से भारी समर्थन मिल रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गागल जिला मण्डी में नशा-मुक्ति पर एक भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

गागल स्कूल में प्रेरक जागरूकता कार्यक्रम

स्थानीय प्रशासन, स्कूल प्रबंधन और सामाजिक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में हुए इस कार्यक्रम में प्रोजेक्ट मिशन संभव के संस्थापक व सामाजिक कार्यकर्ता पंकी सूद और एनएसपीआर इंडिया संस्था के प्रतिनिधि, फ़िल्म निर्देशक आमिर अल्वी मुख्य वक्ता रहे। दोनों ने छात्रों और युवाओं को नशे से दूर रहने, सकारात्मक जीवनशैली अपनाने और साहस के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया।



स्कूल प्रबंधन ने सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश कुमार, जिला कल्याण अधिकारी मंडी समीर, आरोग्य जन कल्याण समिति गुटकर से प्रिन्सी गुलेरिया, डा. नन्द लाल गुप्ता, ब्रह्मकुमारी मिशन के पदाधिकारी सहित कई सामाजिक संगठन मौजूद रहे। विद्यार्थियों और स्थानीय समूहों ने स्कूल परिसर से जागरूकता रैली भी निकाली।

लघु फिल्म ‘नशा एक खौफ’ की शूटिंग सम्पन्न

कार्यक्रम के दौरान एनएसपीआर इंडिया द्वारा बनाई जा रही सामाजिक लघु फ़िल्म “नशा एक खौफ” के दृश्य भी गागल स्कूल और पुलिस चौकी गागल में फिल्माए गए। नशे की बढ़ती समस्या और उसके खतरनाक दुष्प्रभावों पर आधारित यह फिल्म युवाओं को नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करेगी।


फ़िल्म की शूटिंग कुल्लू जिला की तीर्थन घाटी से शुरू होकर मंडी की गागल पुलिस चौकी में अंतिम सीन रिकॉर्ड करने के साथ पूरी हो चुकी है। यह फिल्म भोजपाल प्रोडक्शन और एनएसपीआर इंडिया के बैनर तले बन रही है। सरकारी विभागों, स्थानीय प्रशासन और कई समाजसेवी संगठनों ने भी शूटिंग में सहयोग दिया।

बॉलीवुड और हिमाचली कलाकारों की दमदार मौजूदगी

फ़िल्म में बॉलीवुड कलाकार सुरेन्द्र ठाकुर, सुभाष चंद यादव, और हिमाचली वरिष्ठ थिएटर कलाकार दीप कुमार उर्फ रेलु मंडयाल मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।


इसके साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं देव माइकल, कुलदीप शर्मा, साया शर्मा, करतार कौशल, आरती ठाकुर मयारी आदि ने भी अपने किरदारों को शानदार तरीके से निभाया है। फ़िल्म की प्रमुख अभिनेत्रियाँ शगुन नेगी और सरोज हैं।

स्क्रीनप्ले व संवाद त्रिलोक सिंह राजपूत, जबकि संपादन सचिन गौर द्वारा किया जा रहा है।


नए साल से पहले हो सकती है रिलीज़

निर्देशक आमिर अल्वी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग पूर्ण होने के बाद सभी कलाकार मुंबई लौट चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म मनोरंजन के उद्देश्य से नहीं, बल्कि समाज को नशे के खतरों से आगाह करने के लिए बनाई जा रही है। फ़िल्म को नव वर्ष 2026 के प्रथम माह या उससे पहले रिलीज़ करने की तैयारी है।


फ़िल्म में हिमाचल की प्राकृतिक सुंदरता, स्थानीय संस्कृति और पर्यटन स्थलों को भी बखूबी प्रदर्शित किया गया है, जिससे इसका प्रभाव और बढ़ेगा।


Post a Comment

0 Comments