अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मारुति सुजकी दे रही -आई०टी०आई० पास युवाओ को रोजगार का सुनहरा मौका,इतनी हजार मिलेगी सैलरी।

Job interview,adhar,ITI,

 


सैंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सैंज जिला कुल्लू में दिनांक 23.01.2025 को मारुति सुजूकी गुजरात के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। आई०टी०आई० सैंज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी शशि कान्त ने बताया कि उपरोक्त कम्पनी में लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। साक्षात्कार में 18 से 24 वर्ष के फिटर, डीजल मकैनिक, मोटर मकैनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वैल्डर, इलैक्ट्रिशीयन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसैसिंग ऑपरेटर, ट्रैक्टर मकैनिक, पेन्टर जनरल, इलैक्ट्रोनिक्स, वाईर मैन तथा शीट मैटल के पास ऑउट अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। अतः इच्छुक अभ्यर्थी अपने दसवीं, +2, तथा ITI के प्रमाण पत्र तथा आधार / पैन कार्ड के मूल दस्तावेज के साथ तीन-तीन फोटो कॉपी तथा पांच पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 23.01.2025 को आई०टी०आई० सैंज में 10:00 बजे आकर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। आई०टी०आई० सैंज के प्रधानाचार्य  प्रेम नाथ सिंह ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 24,550 रु० वेतन दिया जाएगा।


Post a Comment