अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आजादी के 77 वर्षों बाद बंजार के दूर दराज गांव गरूली में पहुंची सड़क ,ग्रामीणों में खुशी की लहर ।

PWD,Kullu, Banjar, tirthan valley,cricket match,

 


जिला कुल्लू के   बंजार उपमण्डल  की दूर दराज ग्राम पंचायत शिल्ली के गरुली गांव में वीरवार को आजादी के 77 वर्षों बाद सड़क पहुँच गई है। अब तक सड़क सुविधा से महरूम शिल्ली पंचायत के गरूली और परवाड़ी में भी शीघ्र ही वाहन दौड़ते नजर आएंगे। इस सड़क निर्माण से क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो चुकी है। गरुली गांव में वीरवार को मशीन पहुँचते ही ग्रामीण खुशी से चहक उठे और इन्होंने शासन प्रशासन का आभार जताया है।ग्रामीणों ने उप प्रधान मोहर सिंह ठाकुर और ठेकेदार प्रकाश चन्द का भी आभार प्रकट किया है जिनके अथक प्रयासों से बजट के अभाव में भी सड़क निर्माण कार्य को गति मिली है।

प्राकृतिक सौन्दर्य से ओतप्रोत इस क्षेत्र में इको पर्यटन की आपार संभावनाएं भरी पड़ी है। तीर्थन घाटी में स्थित यह क्षेत्र सेब उत्पादन में भी अग्रणी है। इस क्षेत्र में 8700 फीट की ऊंचाई पर घने जंगलों के बीच एक बहुत ही खूबसूरत मैदान है जो अब भिंडी थाच स्टेडियम के नाम से जाना जाता है। यहां पर हर वर्ष अप्रैल माह में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होता है। भींडी थाच खेलने आने वाले प्रदेश भर के खिलाड़ियों और सैलानियों को अब यहां पहुँचने में आसानी होगी। गरुली गांव सड़क मार्ग से महज़ 20 मिनट में पैदल मार्ग से भिड़ी थाच स्टेडियम पहुंचा जा सकता है।

गौरतलव है कि उपमंडल बंजार की दूर दराज ग्राम पंचायत शिल्ली के गरूली और परवाड़ी गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की प्रक्रिया वर्ष 2018 से चली थी, ज़िसमे सर्वे, रजिस्ट्री, वन विभाग से मंजूरी, जिसके लिए मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था और बजट इत्यादि सारी औपचारिकताओं को पूरा करने में इतना समय लगा। इस सड़क के बनने से पंचायत क्षेत्र की करीब 900 आबादी लाभान्वित हुई है। हालांकि अभी तक परवाड़ी गांव को इस सड़क का पूरा लाभ नहीं मिला है लेकिन गांववासिओं द्वारा इसे भी पूरी तरह से जोड़ने के प्रयास ज़ारी है। आने वाले समय में एफसीए मंजूरी मिलते ही परवाड़ी गांव भी सड़क सुविधा जुड़ेगा।

ग्राम पंचायत शिल्ली के उप प्रधान मोहर सिंह ने सड़क निर्माण हेतु भूमि दान करने वाले स्थानीय लोगों का विशेष रूप से धन्यवाद किया है जिनके महादान के लिए  ग्रामीण हमेशा उन्हें याद रखेंगे।


Post a Comment