अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

Sabarmati Train: ऊना आने वाली साबरमती ट्रेन के मार्ग में अस्थायी तौर पर परिवर्तन

Sabarmati Train Himachal Pradesh news,

  ऊना आने वाली ट्रेन 29 जुलाई तक मेहसाना-ऊंझा-पालनपुर न होकर वाया मेहसाना-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी




गुजरात से ऊना-दौलतपुर चौक तक आने वाली साबरमती ट्रेन के रूट में अस्थायी तौर पर परिवर्तन किया गया है। लंबी दूरी तय कर ऊना आने वाली ट्रेन 29 जुलाई तक मेहसाना-ऊंझा-पालनपुर न होकर वाया मेहसाना-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। इससे यात्रियों को अपने गंतव्य स्टेशन तक पहुंचने में करना पड़ सकता है। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों की मानें तो ट्रेन के रूट में बदलाव अनुरक्षण कार्य के चलते किया गया है 

हालांकि साबरमती से जिला ऊना को प्रतिदिन आने वाले साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस ट्रेन अपने समय अनुसार आवागमन करेगी। अनुरक्षण यानी मरम्मत आदि का कार्य चार दिनों के लिए प्रस्तावित है। शुक्रवार को भी साबरमती से ऊना के लिए चलने वाली ट्रेन का मार्ग परिवर्तित रहा। इसके चलते ट्रेन पालनपुर करीब 45 मिनट देरी से पहुंची। साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 19411 साबरमती से सुबह 9 बजकर 46 मिनट पर चलती है। 26 घंटे 15 मिनट का सफर तय कर अगले दिन दोपहर 12 बजे दौलतपुर चौक पहुंचती है।

Post a Comment