अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

सीके नायडू क्रिकेट ट्रॉफी: चौपाल के मुकुल नेगी के तिहरे शतक की बदौलत हिमाचल की स्थिति मजबूत।

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल के युवा क्रिकेटर मुकुल नेगी के तिहरे शतक (310 रन )की बदौलत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम ने ओडिशा के खिलाफ खेले जा रही चार दिवसीय कर्नल सीके नायडू क्रिकेट प्रतियोगिता में 506 रन बनाकर पहली पारी में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। मुकुल ने 367 गेंदों में 33 चौके और 12 छक्के लगाए। मुकाबला ओडिशा में खेला जा रहा है। मुकुल नेगी चौपाल के बोधना गांव से संबंध रखते हैं।
इनके पिता लोकिंदर नेगी हिमाचल पथ परिवहन निगम से इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। माता सरोता नेगी अध्यापिका हैं। क्रिकेट के प्रति मुकुल का जूनून देखकर इनके पिता ने इन्हें 14 वर्ष की आयु में क्रिकेट अकादमी भेज दिया। इससे पहले भी मुकुल अंडर-14, अंडर-19 और अंडर-23 में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। चौपाल के लालपानी क्षेत्र से संबंध रखने वाले अजय मोहन इस टीम में सहायक प्रशिक्षक की भूमिका में है।

Post a Comment